logo

मूल निवास 1950 -देहरादून महारैली में उमड़ा जनसैलाब, संगठनों और युवाओं का हल्ला बोल, सत्ता को दिखाई ताकत|

उत्तराखंड मूल निवास 1950 - उत्तराखंड में मूल निवास कानून लागू करने और इसकी कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 घोषित किए जाने और प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर देहरादून में रविवार दिनांक 24.12.2023 को उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया गया | महारैली में बड़ी संख्या में युवा और तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन शामिल हुए ,भारी संख्या में पहुंचे लोग परेड मैदान में एकत्रित हुए और सरकार को चेताया । रैली परेड ग्राउंड में एकत्र होकर लोग रैली की शक्ल में काॅन्वेंट स्कूल से होते हुए एसबीआई चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल, तहसील चौक होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। इसके बाद यहां सभा का आयोजन किया गया | गाजियाबाद से उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी) के अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल , मुख्य सलाहकार पूर्व अध्यक्ष आनंद रौतेला, लीगल सलाहकार रविश पोखरियाल, समाज सेवी दिगमोहन नेगी, मयंक बडोला, आदि इस रैली मैं शामिल हुए | समिति पदाधिकारीयों ने बताया की यह लड़ाई जनता की अस्मिता और अधिकारों के लिए है,राज्य में सख्त भू-कानून लागू होना बेहद जरूरी है।

17
2052 views